पलटकर देखती हूँ..
दीवार पर गिरता गहरा स्याह बादल..
और लहराते लाल पीले पर्दों पर 
काँपती तुम्हारी छाया..
जानती हूँ..
इस मौसम में छायाएं नहीं दिखा करतीं..
लेकिन..मेरे जीवन के सबसे गहरे शेड
अक्सर..इसी मौसम काँपा करते हैं..!!

No comments:

Post a Comment